गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: April 2, 2021 22:29 IST2021-04-02T22:29:06+5:302021-04-02T22:29:06+5:30

2,640 new cases of corona virus infection were reported in Gujarat | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नये मामले सामने आये

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नये मामले सामने आये

अहमदाबाद, एक अप्रैल गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 2,640 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,12,748 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम से कोविड-19 के 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,539 हो गई है।

उसने बताया कि इसी अवधि में 2,066 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,94,650 हो गई।

सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में तीन-तीन और वडोदरा तथा भरूच में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

सूरत में इस महामारी के 644 नये मामले सामने आये। अहमदाबाद में 629 नये मामले, वडोदरा में 375 और राजकोट में 307 मामले दर्ज किये गये।

विभाग के अनुसार गुजरात में अभी 13,559 उपचाराधीन रोगी हैं जिनमें से 158 मरीजों की हालत गंभीर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,640 new cases of corona virus infection were reported in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे