पुडुचेरी में कोविड-19 के 263 नए मामले

By भाषा | Updated: June 23, 2021 13:44 IST2021-06-23T13:44:50+5:302021-06-23T13:44:50+5:30

263 new cases of Kovid-19 in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 263 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 263 नए मामले

पुडुचेरी, 23 जून पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 263 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 1.15 लाख हो गई।

संक्रमण के 218 नए मामले पुडुचेरी से हैं वहीं, कराइकल से 37, यानम से पांच और माहे से तीन नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में चार और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि अब तक 12.50 लाख नमूनों की जांच हुई और इनमें से 10.74 लाख नमूनों के परिणाम निगेटिव आए हैं। अब तक 1,10,838 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। संक्रमण दर 3.21 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 95.86 फीसदी है।

अब तक केंद्रशासित प्रदेश में 37,013 स्वास्थ्यकर्मियों और 22,809 अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों को टीके लगे हैं। विभाग ने बताया कि 60 साल से ज्यादा उम्र और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के 3,22,637 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 263 new cases of Kovid-19 in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे