गुजरात में कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: February 18, 2021 21:35 IST2021-02-18T21:35:38+5:302021-02-18T21:35:38+5:30

263 new cases of corona virus were reported in Gujarat | गुजरात में कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए

गुजरात में कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए

अहमदाबाद, 18 फरवरी गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,297 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में अब तक कुल 4403 मरीजों की मौत हो चुकी है।

विभाग के बयान के अनुसार, राज्य में 270 और रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,198 हो गई।

गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर अब 97.71 प्रतिशत है।

विभाग ने कहा कि राज्य में अब 1,696 मरीजों का इलाज चल रहा है।

गुजरात में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 8.08 लाख हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 263 new cases of corona virus were reported in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे