केरल में कोविड-19 के 26,200 नए ​​​​मामले आए, 125 मौतें हुईं

By भाषा | Updated: September 9, 2021 19:41 IST2021-09-09T19:41:22+5:302021-09-09T19:41:22+5:30

26,200 new cases of Kovid-19 in Kerala, 125 deaths | केरल में कोविड-19 के 26,200 नए ​​​​मामले आए, 125 मौतें हुईं

केरल में कोविड-19 के 26,200 नए ​​​​मामले आए, 125 मौतें हुईं

तिरुवनंतपुरम, नौ सितंबर केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 26,200 नए मामले सामने आए और 125 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43,09,694 हो गए और अब तक 22,126 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,56,957 नमूनों की जांच के बाद जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 16.69 प्रतिशत दर्ज की गई और इसके साथ ही अब तक 3.29 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।

बुलेटिन में यह भी कहा गया कि बुधवार से अब तक 29,209 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40,50,665 हो गई और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,36,345 है।

नए मरीजों में, 114 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं।

वर्तमान में विभिन्न जिलों में 6,08,450 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 5,75,731 घर या संस्थागत पृथकवास में हैं और 32,719 अस्पतालों में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26,200 new cases of Kovid-19 in Kerala, 125 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे