बाल श्रम में लगे 26 बच्चों को मुक्त कराया गया, सात तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 12, 2021 16:08 IST2021-01-12T16:08:07+5:302021-01-12T16:08:07+5:30

26 children engaged in child labor were freed, seven smugglers arrested | बाल श्रम में लगे 26 बच्चों को मुक्त कराया गया, सात तस्कर गिरफ्तार

बाल श्रम में लगे 26 बच्चों को मुक्त कराया गया, सात तस्कर गिरफ्तार

हैदराबाद, 12 जनवरी पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से 26 बच्चों की कथित रूप से तस्करी करने और उन्हें बाल श्रम में धकेलने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों को बंधक बनाकर उनसे बाल श्रम कराया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने सोमवार को कई जगहों पर छापा मारकर 23 लड़कों और तीन लड़कियों को मुक्त कराया।

रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम. भागवत ने बताया कि मुक्त कराए गए बच्चे छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के हैं।

उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की तस्करी आरोपियों ने की थी। इन सभी को उनके काम करने की जगहों पर रखा गया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी, बच्चों के माता-पिता को कुछ पैसे देकर अलग-अलग राज्यों से उन्हें लेकर आए थे।

उन्होंने बताया कि तेलंगाना के आठ बच्चों की काउंसलिंग के बाद उन्हें माता-पिता को सौंप दिया गया है जबकि अन्य बच्चों को पुनर्वास केन्द्र में रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26 children engaged in child labor were freed, seven smugglers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे