असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: September 13, 2021 00:54 IST2021-09-13T00:54:39+5:302021-09-13T00:54:39+5:30

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आये
गुवाहाटी, 12 सितंबर असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 595105 हो गयी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इसकी जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 11 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या 5751 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 200 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़ कर 583652 हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4355 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।