मुंबई, 31 जनवरी महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,585 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,26,399 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण से 40 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 51,082 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में दिन में 1,670 और मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिलने के साथ अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 19,29,005 हो गई।
राज्य में अब 45,071 मरीजों का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में 58,008 नई जांच के साथ कोरोना वायरस के लिए अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,17,168 हो गई है।
विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.15 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत है।
मुंबई शहर में 483 नए मामले सामने आए और बीमारी से सात मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,08,975 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 11,352 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।