अमेठी में बस पलटने से 25 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

By भाषा | Published: February 26, 2021 11:18 AM2021-02-26T11:18:02+5:302021-02-26T11:18:02+5:30

25 people injured in Amethi bus overturning, two in critical condition | अमेठी में बस पलटने से 25 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

अमेठी में बस पलटने से 25 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

अमेठी (उप्र), 26 फरवरी उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास बृहस्पतिवार रात एक डबल डेकर बस के पलट जाने से कम से कम 25 यात्री घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है।

पुलिस उपाधीक्षक (मुसाफिरखाना) मनोज कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया कि आज़मगढ़ से दिल्ली जा रही एक बस जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास बीती रात पलट गई, इस घटना में कम से कम 25 लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए लखनऊ में ट्रामा सेंटर में भेजा गया है जबकि 23 लोगों का इलाज जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि ऐसा लगता है कि चालक को नींद आ गई और इस वजह से हादसा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 people injured in Amethi bus overturning, two in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे