गोवा में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले
By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:51 IST2021-11-09T22:51:27+5:302021-11-09T22:51:27+5:30

गोवा में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले
पणजी, नौ नवंबर गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़ कर 1,78,367 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को किसी भी मरीज की जान नहीं गयी, जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 3,370 पर अपरिवर्तित रही ।
इसमें कहा गया है कि राज्य में 24 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,74,712 हो गयी है ।
अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 285 है। प्रदेश में अब तक 14,92,139 कोविड जांच हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।