आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 248 नए मामले आए
By भाषा | Updated: November 27, 2021 18:49 IST2021-11-27T18:49:39+5:302021-11-27T18:49:39+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 248 नए मामले आए
अमरावती, 27 नवंबर आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 248 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,72,446 हो गई है। हालांकि, शनिवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या 14,432 पर स्थिर है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी के बुलेटिन के अनुसार 253 और मरीजों के संक्रमण के उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,55,856 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,158 है।
बुलेटिन के अनुसार कृष्णा जिले में सबसे अधिक 56, गुंटूर में 29, पूर्वी गोदावरी में 38 तथा चित्तूर में 28 नए मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।