लद्दाख में कोविड-19 के 24 नए मामले

By भाषा | Published: December 26, 2021 12:39 PM2021-12-26T12:39:56+5:302021-12-26T12:39:56+5:30

24 new cases of Kovid-19 in Ladakh | लद्दाख में कोविड-19 के 24 नए मामले

लद्दाख में कोविड-19 के 24 नए मामले

लेह, 26 दिसंबर लद्दाख में रविवार को कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,083 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लेह जिले से 16 और कारगिल जिले से आठ नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोविड-19 से अब तक 218 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि 16 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 21,647 हो गई। केंद्रशासित प्रदेश में अब 218 मरीजों का उपचार चल रहा है।

कारगिल जिला प्रशासन ने कोचिंग केंद्रों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को अगले आदेश तक बंद करने के आदेश दिए हैं। जिला अधिकारी (डीएम) संतोष सुखदेव ने शनिवार को एक आदेश में कहा, ‘‘ जिले में कोविड-19 स्थिति में सुधार के बाद उन्हें खोलने की अनुमति दी जा सकती है।’’

आदेश में खुले तथा बंद स्थलों पर सभी सामाजिक/धार्मिक/ राजनीतिक/ सांस्कृतिक/खेल संबंधी कार्यक्रमों में सिर्फ 50 फीसदी या 30 फीसदी क्षमता के साथ ही आयोजन की अनुमति दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24 new cases of Kovid-19 in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे