महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: March 17, 2021 23:16 IST2021-03-17T23:16:47+5:302021-03-17T23:16:47+5:30

23,179 new cases of corona virus infection were reported in Maharashtra | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नये मामले सामने आये

मुंबई, 17 मार्च महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नये मामले सामने आये जो 2021 में एक दिन में दर्ज किये गये सबसे अधिक मामले हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इस महामारी से 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 53,080 हो गई।

उन्होंने बताया कि दिन के दौरान 9,138 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 21,63,391 हो गई है। राज्य में इस समय 1,52,760 मरीज उपचाराधीन हैं।

नागपुर शहर में दिन के दौरान कोविड-19 के सबसे अधिक 2,698 मामले सामने आये। इसके बाद पुणे में 2,612 और मुंबई शहर में 2,377 मामले दर्ज किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 23,179 new cases of corona virus infection were reported in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे