दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 23 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:12 IST2021-10-30T19:12:42+5:302021-10-30T19:12:42+5:30

23 percent voting till 11 am in the by-elections in Dadra and Nagar Haveli Lok Sabha seat | दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 23 प्रतिशत मतदान

दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 23 प्रतिशत मतदान

सिलवासा, 30 अक्टूबर दादरा और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.44 प्रतिशत मतदान हुआ। इस सीट पर शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान अब तक काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा है। यह उपचुनाव मौजूदा सांसद (निर्दलीय) मोहन देलकर की मृत्यु के कारण कराना पड़ रहा है। वह 23 फरवरी को मुंबई के एक होटल में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे।

निर्वाचन आयोग (ईसी) के अधिकारियों ने कहा कि दादरा और नगर हवेली निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद पहले चार घंटों में पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि 333 बूथों पर मतदान जारी है और अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों की तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2.58 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.36 लाख पुरुष मतदाता और 1.22 लाख महिला मतदाता हैं।

महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में शिवसेना और कांग्रेस घटक दल हैं, लेकिन वे दादरा और नगर हवेली में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

मतगणना दो नवंबर को होगी।

भाजपा के महेश गावित और कांग्रेस के महेश ढोडी के खिलाफ शिवसेना से देलकर की पत्नी कलाबेन देलकर चुनाव लड़ रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 23 percent voting till 11 am in the by-elections in Dadra and Nagar Haveli Lok Sabha seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे