हरियाणा में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या ढाई लाख के पार

By भाषा | Updated: December 11, 2020 21:30 IST2020-12-11T21:30:08+5:302020-12-11T21:30:08+5:30

23 more deaths due to Kovid-19 in Haryana, total cases of infection cross 2.5 lakh | हरियाणा में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या ढाई लाख के पार

हरियाणा में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या ढाई लाख के पार

चंडीगढ़, 11 दिसंबर हरियाणा में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,699 हो गई है। वहीं, राज्य में संक्रमण के 1,065 नए मामले सामने आने के साथ बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या ढाई लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में महामारी से पीड़ित 23 और लोगों ने दम तोड़ दिया जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 2,699 हो गई।

इसमें कहा गया कि इसके साथ ही राज्य में महामारी के 1,065 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 2,50,394 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया कि महेंद्रगढ़ तथा हिसार जिलों में चार-चार, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद जिलों में तीन-तीन और लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई है।

इसमें कहा गया कि गुरुग्राम में संक्रमण के 296 और फरीदाबाद में 211 नए मामले सामने आए हैं।

हरियाणा में इस समय कोविड-19 के 10,686 उपचाराधीन मामले हैं और लोगों के ठीक होने की दर 94.65 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 23 more deaths due to Kovid-19 in Haryana, total cases of infection cross 2.5 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे