जम्मू, सात नवंबर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्री राघवेंद्र पंचांग के 22 वें संस्करण का विमोचन किया, जो धार्मिक कार्यक्रमों का मार्गदर्शक है ।
पंचांग को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के पूर्व सदस्य तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष के सेवानिवृत्त प्रोफेसर चंदर मौली रैना के नेतृत्व में एक टीम द्वारा निकाला गया है।
यहां राजभवन में श्री राघवेंद्र पंचांग के नवीनतम संस्करण को जारी करते हुए, सिन्हा ने इसके प्रधान संपादक रैना और श्री राघवेंद्र ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के सदस्यों को बधाई दी ।
पंचांग राष्ट्रीय और स्थानीय त्योहारों और मेलों, धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के अवसरों के बारे में जानकारी का एक स्रोत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।