मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 228 नए मामले, दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 26, 2021 21:52 IST2021-01-26T21:52:41+5:302021-01-26T21:52:41+5:30

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 228 नए मामले, दो लोगों की मौत
भोपाल, 26 जनवरी मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,54,085 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,793 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल और दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 606, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 250 एवं ग्वालियर में 223 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 23 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 81 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,54,085 संक्रमितों में से अब तक 2,47,073 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 3,219 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 518 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।