ओड़िशा में कोविड-19 के 225 नये मामले सामने आए
By भाषा | Updated: January 12, 2021 15:52 IST2021-01-12T15:52:19+5:302021-01-12T15:52:19+5:30

ओड़िशा में कोविड-19 के 225 नये मामले सामने आए
भुवनेश्वर, 12 जनवरी ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 225 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,331 हो गयी जबकि दो और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1894 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से 131 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से आये हैं जबकि संपर्क में आए लोगों की पड़ताल के दौरान 94 मरीजों का पता चला है ।
उन्होंने बताया कि गंजम एवं खुर्दा जिलों में एक-एक मरीज की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या प्रदेश में 1894 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2113 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 328271 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।