कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 224 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 23, 2021 20:28 IST2021-11-23T20:28:49+5:302021-11-23T20:28:49+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 224 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत
बेंगलुरु, 23 नवंबर कर्नाटक में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 224 नए मामले सामने आए और महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,94,001 हो गए तथा मृतकों की संख्या 38,182 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
राज्य में अब तक कुल 29,49,083 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में अभी कोविड-19 के 6,707 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।