तमिलनाडु में छठे मेगा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 22.33 लाख लोगों को टीका लगाया गया

By भाषा | Updated: October 23, 2021 22:07 IST2021-10-23T22:07:29+5:302021-10-23T22:07:29+5:30

22.33 lakh people vaccinated under 6th mega covid vaccination campaign in Tamil Nadu | तमिलनाडु में छठे मेगा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 22.33 लाख लोगों को टीका लगाया गया

तमिलनाडु में छठे मेगा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 22.33 लाख लोगों को टीका लगाया गया

चेन्नई, 23 अक्टूबर तमिलनाडु में शनिवार को आयोजित मेगा टीकाकरण अभियान के छठे संस्करण में प्रदेश के 22.33 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस निरोधक टीके की खुराक दी गयी । एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बयान में कहा गया है कि 22,33,219 लाभार्थियों में से 8,67,573 लोगों को टीके की पहली खुराक और 13,65,646 लोगों को उसकी दूसरी खुराक दी गई।

सरकार ने दूसरी खुराक के पात्र लोगों के लिए 50,000 टीकाकरण शिविरों के माध्यम से शनिवार को यह सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया था।

तमिलनाडु में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों, सरकारी अस्पतालों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों जैसे स्थलों पर लोगों को टीके लगाए गए।

बयान में कहा गया है कि चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यम और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव जे राधाकृष्णन ने आज सुबह सात बजे शुरू हुये इस टीकाकरण अभियान की निगरानी की । मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से पेरम्बलुर, अरियालुर, तिरुवरुर और नागपट्टिनम जैसे जिलों में टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया।

इसमें कहा गया है कि आज आयोजित सामूहिक टीकाकरण को देखते हुए सरकार ने कहा कि रविवार (24 अक्टूबर) को कोई अन्य टीकाकरण शिविर का आयोजन नहीं किया जायेगा ।

इसके अनुसार इससे पहले 12 सितंबर को आयोजित मेगा टीकाकरण कार्यक्रम के पहले संस्करण में 28.91 लाख लोगों को टीकों की खुराक दी गयी, जबकि दूसरे अभियान के दौरान 19 सितंबर को 16.43 लाख लोगों को टीका लगाया गया।

इसमें कहा गया है कि 26 सितंबर को तीसरे संस्करण में 25.04 लाख लोगों को जबकि तीन अक्टूबर को इसके अगले संस्कारण में 17.04 लाख लोगों को टीका लगाया गया ।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 अक्टूबर को 22.85 लाख लोगों को टीका लगाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22.33 lakh people vaccinated under 6th mega covid vaccination campaign in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे