केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,318 नए मामले सामने आए, 194 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: May 28, 2021 20:04 IST2021-05-28T20:04:59+5:302021-05-28T20:04:59+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,318 नए मामले सामने आए, 194 रोगियों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 28 मई केरल में कोविड-19 मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। हालांकि शुक्रवार को संक्रमण के 22,318 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 24,40,847 हो गई जबकि 194 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 8,257 तक पहुंच गई है।
राज्य में 26,270 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 22,24,405 हो गई है। इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या उपचाराधीन रोगियों की संख्या से अधिक हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कुल 1,36,068 नमूनों की जांच की गई।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,37,819 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।