गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में 22 व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 27, 2020 05:53 IST2020-07-27T05:53:32+5:302020-07-27T05:53:32+5:30

मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस 200 जांच बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर जांच कर रही है।

22 people arrested for violating Section 144 in Gautam Buddha Nagar | गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में 22 व्यक्ति गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में 22 व्यक्ति गिरफ्तार

Highlightsद गौतम बुद्ध नगर में लागू धारा 144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 11 मामले दर्ज करके 22 लोगों को गिरफ्तार किया है शनिवार को इसका उल्लंघन करने पर 11 मामले दर्ज किये गए

जनपद गौतम बुद्ध नगर में लागू धारा 144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 11 मामले दर्ज करके 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 तथा लॉकडाउन जारी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को इसका उल्लंघन करने पर 11 मामले दर्ज किये गए जबकि पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सघन जांच करते हुए 4,240 वाहनों की जांच की। 2,043 वाहनों का चालान काटा गया है, जबकि 11 वाहनों को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि 1,60,600 रुपये पुलिस ने शमन शुल्क के रूप में वसूला है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस 200 जांच बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर जांच कर रही है।

Web Title: 22 people arrested for violating Section 144 in Gautam Buddha Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे