पश्चिमी दिल्ली में 22 बच्चे मुक्त कराए गए

By भाषा | Updated: September 22, 2021 22:33 IST2021-09-22T22:33:04+5:302021-09-22T22:33:04+5:30

22 children rescued in West Delhi | पश्चिमी दिल्ली में 22 बच्चे मुक्त कराए गए

पश्चिमी दिल्ली में 22 बच्चे मुक्त कराए गए

नयी दिल्ली, 22 सितंबर पश्चिमी दिल्ली में चलाए गए पांच बचाव अभियानों में 20 से अधिक बच्चों को भीख मांगने और कचरा बीनने के धंधे से मुक्त कराया गया। दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने यह जानकारी दी।

आयोग ने एक बयान में कहा कि ये अभियान राजौरी गार्डन - राजा गार्डन मार्ग, सिटी स्क्वायर मॉल, टीडीआई मॉल, वेस्ट गेट मॉल तथा टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन और सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के बीच के हिस्से में चलाया गया। इसमें कहा गया है कि मुक्त कराए गए बच्चों में नौ लड़कियां और 13 लड़के हैं।

बचाए गए सभी बच्चे नाबालिग हैं और उनकी उम्र एक से 15 साल के बीच है। मुक्त कराए गए बच्चों की चिकित्सा देखभाल की गयी और कोविड​​​​-19 संबंधी जांच करायी गयी।

बयान में कहा गया है कि आयोग ने पूरे शहर में 37 ऐसे स्थानों की पहचान की है और उनमें से छह स्थानों पर बचाव अभियान चलाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22 children rescued in West Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे