गोवा में सामने आये कोविड-19 के 219 नये मामले
By भाषा | Updated: April 3, 2021 20:50 IST2021-04-03T20:50:47+5:302021-04-03T20:50:47+5:30

गोवा में सामने आये कोविड-19 के 219 नये मामले
पणजी, तीन अप्रैल गोवा में शनिवार को 219 नये मरीज सामने आने से प्रदेश में महामारी के मामले बढ़कर 58,803 हो गये जबकि दो मरीजों की मौत हो जाने के बाद अबतक 834 लोगों की इस संक्रमण के चलते जान जा चुकी है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 151 मरीजों को छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही प्रदेश में अबतक 55,989 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में 1,980 मरीज उपचाररत हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘2062 नये परीक्षण होने के साथ ही गोवा में परीक्षण की कुल संख्या बढ़कर 5,51,354 हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।