पंजाब से बिहार ले जाए जा रहे 21 गौवंशीय पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 23, 2021 09:49 PM2021-11-23T21:49:46+5:302021-11-23T21:49:46+5:30

21 bovine animals being taken from Punjab to Bihar recovered, three smugglers arrested | पंजाब से बिहार ले जाए जा रहे 21 गौवंशीय पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

पंजाब से बिहार ले जाए जा रहे 21 गौवंशीय पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

बरेली (उप्र), 23 नवंबर पंजाब से 21 गौवंशीय पशुओं को ट्रक से बिहार ले जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रक से बरामद पशुओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कान्हा उपवन (गौशाला) भेज दिया गया है।

सीबीगंज थाना निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर की तरफ से लखनऊ की ओर एक बंद ट्रक जा रहा है जिसमें गौवंशीय पशु हैं और इन्हें गोवध के लिए ले जाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने झुमका तिराहे के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर बड़ा बाइर्पास पर परधौली गांव के पास पकड़ लिया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उसमें 21 गौवंशीय पशु (बैल) मिले जिन्हें कान्हा उपवन भेज दिया गया और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया।

पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपने नाम मेजर सिंह, अकील और अयूब बताए हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ थाना सीबीगंज में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे गौवंशीय पशुओं पंजाब से ला रहे थे और बिहार ले जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 21 bovine animals being taken from Punjab to Bihar recovered, three smugglers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे