कारगिल विजय दिवसः जवानों के शौर्य, पराक्रम और शहादत को यह देश कभी भूल नहीं सकता, सभी ने किया सलाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2019 13:11 IST2019-07-26T13:11:43+5:302019-07-26T13:11:43+5:30

20 साल पूरा होने के अवसर पर लोकसभा ने शुक्रवार को जवानों के शौर्य और बलिदान को याद किया। सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 1999 में आज के ही दिन हमारे जवानों ने अपने शौर्य और बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तान के सैनिकों एवं घुसपैठियों को खदेड़ दिया था।

20th #KargilVijayDivas being celebrated at Kargil War Memorial in Dras, Jammu & Kashmir. | कारगिल विजय दिवसः जवानों के शौर्य, पराक्रम और शहादत को यह देश कभी भूल नहीं सकता, सभी ने किया सलाम

हमारे जवानों के शौर्य, पराक्रम और शहादत को यह देश कभी भूल नहीं सकता।

Highlightsरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध के 20 साल पूरा हो गए और इस मौके पर देश में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के साथ शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान में भाग लिया।

कारगिल युद्ध में विजय के 20 साल पूरा होने के अवसर पर लोकसभा ने शुक्रवार को जवानों के शौर्य और बलिदान को याद किया। सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 1999 में आज के ही दिन हमारे जवानों ने अपने शौर्य और बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तान के सैनिकों एवं घुसपैठियों को खदेड़ दिया था।

उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर यह सदन देश को बधाई देता है और अपने जवानों के शौर्य और पराक्रम को याद करता है। सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 20 साल पहले हमारे जवानों ने जिस बहादुरी का परिचय दिया उस पर पूरे देश को गर्व है।

इस युद्ध के समय में देश के हर घर में इसकी चर्चा थी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस सत्र में कारगिल युद्ध में हमारे जवानों की विजय पर एक चर्चा कराई जाए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध के 20 साल पूरा हो गए और इस मौके पर देश में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के शौर्य, पराक्रम और शहादत को यह देश कभी भूल नहीं सकता। सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। 

मोदी ने पौधारोपण अभियान में लिया भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के साथ शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान में भाग लिया। इस अभियान में मोदी ने अन्य लोगों के साथ पौधे लगाए। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी इस दौरान मौजूद रहे। 

कारगिल विजय दिवस: खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति की द्रास यात्रा रद्द

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खराब मौसम के कारण कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को द्रास युद्ध स्मारक नहीं जा सके और उसकी जगह वह युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पहुंचे।

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति खराब मौसम के कारण द्रास में युद्ध स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित करने नहीं जा रहे हैं। राष्ट्रपति अब यहां बदामीबाग छावनी में युद्ध स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।’’ 

कारगिल विजय दिवस पर ममता ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1999 में इस युद्ध में शहीद हुए जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। ममता ने ट्वीट किया, ‘‘कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम। देश के लिए जीवन का बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि। भारतीय सशस्त्र बल और मजबूत होते रहें। जय हिंद।’’ 

मोदी ने कारगिल युद्ध के सैनिकों को सलाम किया

कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1999 के करगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों को शनिवार को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जय हिंद।’’ इस युद्ध में भारत की जीत को करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने युद्ध के दौरान उस क्षेत्र के अपने दौरे और जवानों के साथ बातचीत करने वाली तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने टि्वटर पर कहा, ‘‘साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मुझे करगिल जाने और हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला।’’

पीएम ने कहा कि साल 1999 में वह जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भाजपा के लिए काम कर रहे थे। मोदी ने कहा, ‘‘करगिल का दौरा और सैनिकों के साथ बातचीत अविस्मरणीय है।’’ तस्वीरों में वह सैन्यकर्मियों से बातचीत करते और घायल सैनिकों से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं। 

Web Title: 20th #KargilVijayDivas being celebrated at Kargil War Memorial in Dras, Jammu & Kashmir.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे