यूपीए सरकार पर बरसे पीएम मोदी, कहा- 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाला का रहा दशक

By रुस्तम राणा | Updated: February 8, 2023 17:42 IST2023-02-08T17:39:13+5:302023-02-08T17:42:32+5:30

पीएम मोदी ने यूपीए सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाला का दशक रहा। यूपीए के वे दस साल में भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा।

2004 to 2014 was a decade of scams in the history of independence; PM Modi lashed out at the UPA government | यूपीए सरकार पर बरसे पीएम मोदी, कहा- 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाला का रहा दशक

यूपीए सरकार पर बरसे पीएम मोदी, कहा- 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाला का रहा दशक

HighlightsPM ने कहा- UPA के वे दस साल में भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहाभाषण में बोले, 2014 से पहले का दशक हमेशा द लॉस्ट डिकेड के रूप में याद किया जाएगाकहा - विपक्ष ने 9 साल आलोचना करने की जगह आरोप में गंवा दिए

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करने के दौरान कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धि भी गिनाने का काम किया। 

पीएम मोदी ने यूपीए सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाला का दशक रहा। यूपीए के वे दस साल में भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा। हर नागरिक असुरक्षित था। चारों तरफ ये सूचना रहती थी किसी अनाजानी चीज को हाथ मत लगाना। 10 साल में कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक देश हिंसा का शिकार था।

उन्होंन कहा, 2010 में देश में राष्ट्रमंडल खेल हुए भारत की युवा सामर्थ्य को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने बहुत बड़ा अवसर था, लेकिन CWG घोटाले में पूरा देश दुनिया में बदनाम हो गया। सदी के दूसरे दशक में देश की चर्चा ब्लैकआउट के नाते हुई। पूरे विश्व में ब्लैकआउट के वे दिन चर्चा में आ गए। उन्होंने कहा, 2014 से पहले का दशक हमेशा द लॉस्ट डिकेड के रूप में याद किया जाएगा, लेकिन 2030 का दशक भारत का दशक है।
 
वहीं विपक्ष पर बोलते हुए उन्होंने कहा, इन्होंने (विपक्ष) 9 साल आलोचना करने की जगह आरोप में गंवा दिए। चुनाव हार जाओ तो EVM को गाली, चुनाव आयोग को गाली..कोर्ट में फैसला पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट की आलोचना, भ्रष्टाचार की जांच हो रही हो तो जांच एजेंसियों को गाली, सेना अपना पराक्रम दिखाए तो सेना को गाली... सेना पर आरोप। 

कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोगों को यहां हार्वर्ड स्टडी का क्रेज है। कोरोना काल में कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में केस स्टडी होगी। बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत अच्छी स्टडी हुई है, उसका शिर्षक था 'द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडिया कांग्रेस पार्टी। 

Web Title: 2004 to 2014 was a decade of scams in the history of independence; PM Modi lashed out at the UPA government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे