नयी दिल्ली, 24 फरवरी दिल्ली में बुधवार को 200 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जबकि दो और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित होने की दर 0.36 प्रतिशत है।
सरकार ने एक ताजा बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 6,38,373 हो गए हैं जबकि मृतकों की तादाद 10905 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 56,168 नमूनों की जांच की गई थी।
दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,137 हो गई है। एक दिन पहले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1054 थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।