नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास

By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:51 IST2021-02-12T22:51:37+5:302021-02-12T22:51:37+5:30

20 years of rigorous imprisonment for convict of raping a minor | नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास

नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 12 फरवरी गौतमबुद्धनगर जिला अदालत ने 2018 में नाबालिग के साथ बलात्कार और मारपीट के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास और 25 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि इसके तहत शुक्रवार को एडीजे पॉक्सो-2 विनीत चौधरी की अदालत ने एक किशोरी के साथ बलात्कार के दोषी बनवारी लाल को 20 साल सश्रम कारावास और 25 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई।

उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के साथ वर्ष 2018 में बनवारी लाल ने मारपीट और बलात्कार किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में एडीजे पॉक्सो-2 विनीत चौधरी ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनीं और आरोपी को दोषी मानते हुए उसे शुक्रवार को सजा सुनायी।

जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए गए ‘मिशन शक्ति’ के तहत अदालत में ऐसे अपराधों के खिलाफ बेहद गंभीरता से पैरवी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रभावी पैरवी के कारण अब तक 28 अभियुक्तों को सजा दिलाई जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 years of rigorous imprisonment for convict of raping a minor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे