छत्तीसगढ़ में नाबालिग सौतेली बेटी के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी को 20 साल की सजा
By भाषा | Updated: January 30, 2021 00:40 IST2021-01-30T00:40:42+5:302021-01-30T00:40:42+5:30

छत्तीसगढ़ में नाबालिग सौतेली बेटी के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी को 20 साल की सजा
रायपुर, 29 जनवरी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की एक ‘फास्ट ट्रैक’ अदालत ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को आठ साल की सौतेली बेटी के साथ बलात्कार करने के मामले में 20 साल की कैद की सजा सुनायी है।
विशेष लोक अभियोजक मोरिशा नायडू ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस मामले में घटना घटित होने के 45 दिन अदालत ने फैसला सुनाया है। यह घटना रायपुर शहर के खमताराई थाना क्षेत्र में हुयी थी ।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार ने बिहार के रहने वाले 47 साल के आरोपी को यह सजा सुनायी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।