जामिया के आरसीए केन्द्र के 20 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की सिविल सेवा परीक्षा

By भाषा | Updated: September 25, 2021 00:43 IST2021-09-25T00:43:20+5:302021-09-25T00:43:20+5:30

20 students of Jamia's RCA center passed civil services examination | जामिया के आरसीए केन्द्र के 20 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की सिविल सेवा परीक्षा

जामिया के आरसीए केन्द्र के 20 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की सिविल सेवा परीक्षा

नयी दिल्ली, 24 सितंबर केन्द्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में पढ़ने वाले 20 विद्यार्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

वक्तव्य के मुताबिक चयनित विद्यार्थी इस साल जनवरी में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके बाद वे अगस्त और सितंबर महीने में आयोजित साक्षात्कार में शामिल हुए।

यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने उनके चयन का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के अलावा आरसीए के स्टाफ सदस्यों और जामिया के अन्य संकायों के बहुमूल्य योगदान को दिया।

जामिया में सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग द्वारा संचालित आरसीए को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और अल्पसंख्यक श्रेणी के छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए वित्त पोषित किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 students of Jamia's RCA center passed civil services examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे