पुडुचेरी, 15 फरवरी पुडुचेरी में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 39,468 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की वजह से 82 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 658 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 1,400 नमूनों की जांच हुई। यहां 236 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक कुल 38,574 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
कुमार ने बताया कि पिछले महीने टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब तक 5,644 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 309 लोगों को कोविड-19 के टीके लगे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।