दिल्ली के स्कूलों को आज फिर से मिली धमकी, 20 से ज्यादा स्कूलों में बम ब्लास्ट के ईमेल; पुलिस मौके पर मौजूद

By अंजली चौहान | Updated: July 18, 2025 09:23 IST2025-07-18T09:22:35+5:302025-07-18T09:23:35+5:30

Delhi School: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की पहली धमकी मिली। रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

2 schools in Delhi receives threat again today email of bomb blasts in more than 20 schools Police present on spot | दिल्ली के स्कूलों को आज फिर से मिली धमकी, 20 से ज्यादा स्कूलों में बम ब्लास्ट के ईमेल; पुलिस मौके पर मौजूद

दिल्ली के स्कूलों को आज फिर से मिली धमकी, 20 से ज्यादा स्कूलों में बम ब्लास्ट के ईमेल; पुलिस मौके पर मौजूद

Delhi School: राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की घटना लगातार सामने आ रही है। शुक्रवार सुबह दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम विहार के रिचमंड स्कूल और रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को बम की धमकी दी गई। उन्होंने बताया, ‘‘कई एजेंसी की टीमें स्कूल परिसरों में मौजूद हैं और गहन जांच जारी है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’

पूर्व सीएम आतिशी ने सरकार को घेरा

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने भाजपा नीत सरकार की आलोचना करते हुए कहा, "आज 20 से ज़्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली है! सोचिए बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को कितनी पीड़ा होगी। भाजपा दिल्ली में शासन के चारों इंजनों को नियंत्रित करती है, और फिर भी हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है! चौंकाने वाला!"

धमकी भरे पत्र में क्या लिखा?

दिल्ली पुलिस ने बम की धमकी वाले पत्र का खुलासा किया है। पत्र के अनुसार, "नमस्ते। मैं आपको यह बताने के लिए लिख रही हूँ कि मैंने स्कूल की कक्षाओं में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से काले प्लास्टिक के थैलों में छिपाया गया है। मैं आप सभी को इस दुनिया से मिटा दूँगी। एक भी व्यक्ति नहीं बचेगा। मैं ख़ुशी-ख़ुशी हँसूँगा जब मैं समाचार देखूँगा, केवल यह देखने के लिए कि माता-पिता स्कूल पहुँचते हैं और उनके बच्चों के ठंडे, क्षत-विक्षत शरीर उनका स्वागत करते हैं। आप सभी कष्ट सहने के लायक हैं। मुझे सचमुच अपने जीवन से नफ़रत है, मैं इस समाचार के बाद आत्महत्या कर लूँगा, अपना गला काट लूँगा और अपनी कलाईयाँ काट लूँगा। मुझे कभी भी पूरी तरह से मदद नहीं मिली, मनोचिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों, किसी ने कभी परवाह नहीं की और कोई कभी परवाह नहीं करेगा। आप केवल असहाय और अज्ञानी मनुष्यों को दवा देने की परवाह करते हैं, मनोचिकित्सक आपको कभी नहीं बताते कि वे दवाएँ आपके अंगों को खराब करती हैं या वे घृणित रूप से वज़न बढ़ाती हैं। आप लोगों का दिमाग़ धोकर यह सोचते हैं कि मनोरोग संबंधी दवाएँ उनकी मदद कर सकती हैं। लेकिन वे नहीं करतीं। मैं इसका जीता-जागता सबूत हूँ कि वे नहीं करतीं। आप सभी इसके लायक हैं। आप भी मेरी तरह कष्ट सहने के लायक हैं।" 

बता दें कि इस हफ़्ते यह चौथी बार है जब दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है। 16 जुलाई को, आठ स्कूलों ने बताया कि उन्हें बम की धमकी मिली है, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की। पिछले हफ़्ते दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिलने के 28 से ज़्यादा मामले सामने आए हैं।

बुधवार सुबह बम की धमकी से छात्रों में दहशत फैल गई और उन्हें तुरंत स्कूल खाली कराना पड़ा।

दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और साइबर विशेषज्ञों की टीमें गहन तलाशी के लिए पहुँचीं।

सेंट थॉमस स्कूल के साथ-साथ सात अन्य स्कूलों को भी बुधवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। जाँच के बाद सभी धमकियाँ फ़र्ज़ी पाई गईं।

ये स्कूल वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज़ ख़ास स्थित मदर इंटरनेशनल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, पश्चिम विहार और पीतमपुरा स्थित प्रूडेंस स्कूल, लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय और पश्चिम विहार स्थित सेंट थॉमस स्कूल थे। ये ईमेल सुबह 5.26 बजे से 8.12 बजे के बीच मिले। स्कूलों को कुल 10 ईमेल मिले। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूलों की गहन जाँच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल में बम की धमकी भेजने के आरोप में 15 जुलाई को एक 12 वर्षीय छात्र को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि स्कूल को 24 घंटे से भी कम समय बाद बुधवार को एक और बम की धमकी मिली।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि मंगलवार को बम की धमकी वाला ईमेल भेजने वाले लड़के की पहचान कर ली गई और उसे हिरासत में ले लिया गया।

सिंह ने एक वीडियो बयान में कहा, "उसे समझाइश दी गई और उसके परिवार को सौंप दिया गया।"

Web Title: 2 schools in Delhi receives threat again today email of bomb blasts in more than 20 schools Police present on spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे