ओडिशा में कोविड-19 के 198 नए मामले, दो और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 5, 2021 12:46 IST2021-01-05T12:46:08+5:302021-01-05T12:46:08+5:30

ओडिशा में कोविड-19 के 198 नए मामले, दो और लोगों की मौत
भुवनेश्वर, पांच जनवरी ओडिशा में कोविड-19 के 198 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,30,690 हो गए। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,887 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 198 नए मामलों में से 158 मामले पृथक केन्द्रों और बाकी पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते हुए सामने आए।
उन्होंने बताया कि अंगुल में सबसे अधिक 34 मामले सामने आए। इसके बाद सुंदरगढ़ में 23 और क्योंझर में 19 मामले सामने आए।
उन्होंने बताया कि वायरस से मौत के दो नए मामले संभलपुर और सुंदरगढ़ जिले में सामने आए।
ओडिशा में अभी 2,243 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,26,507 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि यहां अभी तक कुल 70.44 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।