तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,912 नए मरीज सामने आए, 2,494 ठीक हुए

By भाषा | Updated: November 14, 2020 20:28 IST2020-11-14T20:28:31+5:302020-11-14T20:28:31+5:30

1,912 new patients of Kovid-19 in Tamil Nadu, 2,494 recovered | तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,912 नए मरीज सामने आए, 2,494 ठीक हुए

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,912 नए मरीज सामने आए, 2,494 ठीक हुए

चेन्नई, 14 नवंबर तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,912 नए मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक करीब 7.56 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

वहीं, गत 24 घंटे के दौरान 12 और लोगों की मृत्यु होने की वजह से राज्य में अबतक इस महामारी में 11,466 लोगों की जान जा चुकी है।

सरकारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 2,494 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,154 है।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अबतक कुल 7,56,372 मामले सामने आए हैं जिनमें से 7,27,752 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक राजधानी चेन्नई में सबसे अधिक 509 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा कोयंबटूर में 182 और चेंगलपट्टू में 139 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिन 12 लोगों की मौत हुई है वे अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,912 new patients of Kovid-19 in Tamil Nadu, 2,494 recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे