गुजरात में कोविड-19 के 19 मामले आए, 17 ठीक हुए; 5.5 लाख से अधिक टीके लगाए गए

By भाषा | Updated: August 9, 2021 22:36 IST2021-08-09T22:36:48+5:302021-08-09T22:36:48+5:30

19 cases of Kovid-19 were reported in Gujarat, 17 were cured; Over 5.5 lakh vaccines administered | गुजरात में कोविड-19 के 19 मामले आए, 17 ठीक हुए; 5.5 लाख से अधिक टीके लगाए गए

गुजरात में कोविड-19 के 19 मामले आए, 17 ठीक हुए; 5.5 लाख से अधिक टीके लगाए गए

अहमदाबाद, नौ अगस्त गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 19 मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,064 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ, जो 10,077 है और 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,14,778 हो गई है, जो कि कुल मामलों का 98.75 प्रतिशत है।

राज्य में अब 209 रोगियों का उपचार चल रहा है, जिनमें से पांच रोगियों की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि राजकोट में पांच मामले आए, इसके बाद अहमदाबाद और सूरत में चार-चार मामले सामने आए।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार को 5,51,121 लोगों को कोविड​​​​-19-रोधी टीका लगाया गया, जिससे राज्य में अब तक दी गई खुराक की कुल संख्या बढ़कर 3,71,32,599 हो गई।

पड़ोसी दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में सोमवार को दो मरीज इस बीमारी से ठीक हुए और कोई नया मामला नहीं आया, जिससे इसकी संख्या 10,625 पर अपरिवर्तित रही और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10,615 हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक संक्रमण से चार मौतें हुई हैं और छह मरीजों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19 cases of Kovid-19 were reported in Gujarat, 17 were cured; Over 5.5 lakh vaccines administered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे