तेलंगाना में कोरोना वायरस के 189 नए मामले, दो की मौत
By भाषा | Updated: January 26, 2021 15:44 IST2021-01-26T15:44:47+5:302021-01-26T15:44:47+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 189 नए मामले, दो की मौत
हैदराबाद, 26 जनवरी तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामलों की पुष्टि हुई और दो संक्रमितों की मौत हुई है।
राज्य सरकार ने मंगलवार को बताया कि राज्य में अब कुल मामले 2,93,590 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 1592 पहुंच गई है।
सरकार ने एक बुलेटिन में बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 38 मामले आए हैं जिसके बाद रंगारेड्डी जिले में 12 और मेडचल मलकाजगिरी में 11 मामले पता चले हैं।
इस बुलेटिन में 25 जनवरी रात आठ बजे तक के आंकड़े हैं।
राज्य में 2,88,926 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 3072 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में मृत्यु दर 0.54 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.4 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।