नयी दिल्ली, 24 जनवरी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही संक्रमण की दर मामूली वृद्धि के साथ 0.30 प्रतिशत दर्ज की गई। शनिवार को संक्रमण दर 0.26 फीसदी थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,33,924 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 10,808 पर पहुंच गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार अभी कोविड-19 के 1,741 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।