अमरावती, 30 नवंबर आंध्र प्रदेश में मंगलवार को सुबह नौ बजे तक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए, 134 मरीज ठीक हो गए और महामारी से तीन मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 20,72,909 मामले सामने आ चुके हैं, कोविड से पीड़ित होने के बाद 20,56,318 लोग ठीक हो चुके हैं और 14,442 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य में अभी कोविड के 2,149 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।