पणजी, चार नवंबर गोवा में कोविड-19 के 183 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44, 372 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 626 हो गई।
इसी बीच दिन में संक्रमण से स्वस्थ हुए 239 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 41,611 हो गई। वहीं राज्य में फिलहाल 2,135 लोगों का उपचार चल रहा है।
यहां अब तक कुल 3,06,425 नमूनों की जांच की गई है।