आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,285 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: May 26, 2021 19:00 IST2021-05-26T19:00:32+5:302021-05-26T19:00:32+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,285 नये मामले सामने आये
अमरावती, 26 मई आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 24,105 लोग ठीक हुए और बुधवार को इस महामारी के 18,285 नये मामले सामने आये।
एक बुलेटिन के अनुसार बुधवार की सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 99 और लोगों की मौत हुई है।
राज्य में अब तक इस महामारी के कुल 16,27,390 मामले सामने आ चुके हैं, 14,24,859 लोग स्वस्थ हुए हैं और 10,427 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 1,92,104 है।
पूर्वी गोदावरी जिले में पिछले 24 घंटे में इस महामारी के 3,296 और मामले सामने आये।
अनंतपुरामू जिले में एक दिन में 1,876, चित्तूर में 1,822, विशाखापत्तनम में 1,800, पश्चिम गोदावरी में 1,664, गुंटूर में 1,211, श्रीकाकुलम में 1,207, एसपीएस नेल्लोर में 1,159, प्रकाशम में 1,056 और कुरनूल में 1,026 नए मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।