तिरुवनंतपुरम, 12 मार्च केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,780 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,87,792 हो गई है। इसके अलावा 3,377 और लोग संक्रमण से उबरे हैं। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
सरकार के अनुसार 14 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,369 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 32,174 हो गई है। अब तक कुल 10,50,603 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।