दिल्ली में कोरोना वायरस के 175 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: March 1, 2021 22:20 IST2021-03-01T22:20:21+5:302021-03-01T22:20:21+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस के 175 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
नयी दिल्ली, एक मार्च दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होने की दर बढ़कर 0.44 फीसदी हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़ कर 6,39,464 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़ कर 10,911 पहुंच गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 39,733 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 175 नए मामलों की पुष्टि हुई।
इसमें बताया गया है कि घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या रविवार को 691 थी, जो सोमवार को बढ़कर 739 पहुंच गई।
बुलेटिन के मुताबिक, 6.27 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।