प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 16 मई जिले में रविवार को 174 व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं छह व्यक्तियों की कोविड-19 से मृत्यु हुई।
यह जानकारी देते हुए जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि रविवार को कुल 8,173 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 174 नमूने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि रविवार को 450 व्यक्तियों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की जबकि विभिन्न अस्पतालों से 40 मरीजों को छुट्टी दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।