पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,733 नए मामले, चार मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: April 2, 2021 22:33 IST2021-04-02T22:33:56+5:302021-04-02T22:33:56+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,733 नए मामले, चार मरीजों की मौत
कोलकाता, दो अप्रैल पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,733 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,89,922 तक पहुंच गई। बंगाल में इस साल एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,335 हो गई। कोलकाता और हावड़ा में दो-दो मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया।
बंगाल में सामने आए नए मामलों में सबसे अधिक 513 मामले कोलकाता में जबकि उत्तर 24 परगना में 331 मामले सामने आए।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में 550 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 5,71,895 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
इसके मुताबिक, पश्चिम बंगाल में फिलहाल 7,692 मरीज उपचाराधीन हैं। शुक्रवार को कोविड-19 के 26,986 नमूनों की जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।