जम्मू कश्मीर में कोविड के 171 नए मामले
By भाषा | Updated: November 30, 2021 19:25 IST2021-11-30T19:25:56+5:302021-11-30T19:25:56+5:30

जम्मू कश्मीर में कोविड के 171 नए मामले
श्रीनगर, 30 नवंबर जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मंगलवार को 171 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,36,852 हो गए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, 24 घंटे में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 4476 पर स्थिर है।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में से, 32 जम्मू क्षेत्र में मिले हैं जबकि 139 मरीजों की पुष्टि कश्मीर क्षेत्र में हुई है।
श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 62 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद 42 नए मामले बारामूला जिले में सामने आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1625 रह गई है और अबतक 3,30,751 मरीज़ संक्रमण से उबर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में म्यूकॉरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) के 49 मामलों की पुष्टि हुई है। कल शाम से कोई नया मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।