छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1700 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: November 3, 2020 01:06 IST2020-11-03T01:06:08+5:302020-11-03T01:06:08+5:30

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1700 नये मामले सामने आये
रायपुर, दो नवंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1700 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब 1,90,513 हो गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सोमवार को 240 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1324 लोगों ने गृह पृथक—वास पूरा किया है ।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,90,513 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 1,66,391 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि राज्य में 21,914 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 2208 लोगों की अब तक मौत हुई है।