राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले, एक और मौत
By भाषा | Updated: July 31, 2021 21:49 IST2021-07-31T21:49:32+5:302021-07-31T21:49:32+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले, एक और मौत
जयपुर, 31 जुलाई राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 17 नये ममाले सामने आए जबकि इस घातक वायरस से एक और मरीज की मौत हो गयी ।
चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये है। इसमें कहा गया है कि नये मामलों में उदयपुर में सात, जयपुर व जोधपुर में दो दो नए मामले शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार इस घातक संक्रमण से गंगानगर में एक और मरीज की मौत हो गयी जिससे राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 8954 हो गयी है।
वहीं इस दौरान राज्य में 22 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 248 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।