लाइव न्यूज़ :

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 169 नये मामले, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: May 8, 2021 12:27 IST

Open in App

ईटानगर, आठ मई अरुणाचल प्रदेश में 169 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 19,802 हो गई जबकि एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या 60 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने कहा कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 38 नये मामले आए। इसके बाद लोअर दिबांग वैली में 26, लोअर सुबनसिरि और अपर सुबनसिरि में 16-16, नामसाई में 14, चांगलांग में 11, वेस्ट कामेंग में 10 मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि पापुमपारे में आठ नये मामले, तवांग में छह, लोहित में पांच, ईस्ट सियांग में चार, अपर सियांग, दिबांग वैली, तिरप और लोअर सियांग में तीन-तीन माले,वेस्ट सियांग में दो और लेपारादा में एक नया मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि 169 नये मामलों में से, 140 का पता रैपिड एंटीजन जांच से, पांच का आरटी-पीसीआर से और 24 का पता ट्रूनेट प्रणाली से चला।

अधिकारी ने बताया कि 55 को छोड़कर सभी नये मामलों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।

डॉ जाम्पा ने बताया कि पूर्वी सियांग जिले में पासीघाट के कोविड अस्पताल में 50 वर्षीय महिला की छह मई को मौत हो गई।

शुक्रवार को कम से कम 132 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए जिसके बाद राज्य में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 17,849 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90.14 प्रतिशत है जबकि जांच में संक्रमित पाए जाने की दर 9.56 प्रतिशत है।

डॉ जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 1,893 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।

राज्य सरकार ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए शनिवार से लेकर 31 मई तक पूरे राज्य में शाम साढ़े छह बजे से सुबह पांच बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक कुल 4,77,466 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,152 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब तक 2,80,882 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के करीब 6,508 मामले आए हैं और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों से अब तक कुल 7,73,320 रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया का टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक की हार का सिलसिला खत्म करना है लक्ष्य

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारत अधिक खबरें

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे