अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 169 नये मामले, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: May 8, 2021 12:27 IST2021-05-08T12:27:49+5:302021-05-08T12:27:49+5:30

169 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, one person died | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 169 नये मामले, एक व्यक्ति की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 169 नये मामले, एक व्यक्ति की मौत

ईटानगर, आठ मई अरुणाचल प्रदेश में 169 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 19,802 हो गई जबकि एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या 60 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने कहा कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 38 नये मामले आए। इसके बाद लोअर दिबांग वैली में 26, लोअर सुबनसिरि और अपर सुबनसिरि में 16-16, नामसाई में 14, चांगलांग में 11, वेस्ट कामेंग में 10 मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि पापुमपारे में आठ नये मामले, तवांग में छह, लोहित में पांच, ईस्ट सियांग में चार, अपर सियांग, दिबांग वैली, तिरप और लोअर सियांग में तीन-तीन माले,वेस्ट सियांग में दो और लेपारादा में एक नया मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि 169 नये मामलों में से, 140 का पता रैपिड एंटीजन जांच से, पांच का आरटी-पीसीआर से और 24 का पता ट्रूनेट प्रणाली से चला।

अधिकारी ने बताया कि 55 को छोड़कर सभी नये मामलों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।

डॉ जाम्पा ने बताया कि पूर्वी सियांग जिले में पासीघाट के कोविड अस्पताल में 50 वर्षीय महिला की छह मई को मौत हो गई।

शुक्रवार को कम से कम 132 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए जिसके बाद राज्य में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 17,849 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90.14 प्रतिशत है जबकि जांच में संक्रमित पाए जाने की दर 9.56 प्रतिशत है।

डॉ जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 1,893 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।

राज्य सरकार ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए शनिवार से लेकर 31 मई तक पूरे राज्य में शाम साढ़े छह बजे से सुबह पांच बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक कुल 4,77,466 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,152 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब तक 2,80,882 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के करीब 6,508 मामले आए हैं और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों से अब तक कुल 7,73,320 रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 169 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, one person died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे