मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,640 नये मामले, 68 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 29, 2021 22:20 IST2021-05-29T22:20:09+5:302021-05-29T22:20:09+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,640 नये मामले, 68 लोगों की मौत
भोपाल, 29 मई मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,640 नये मामले सामने आए तथा 68 और लोगों की मौत हो गयी।
प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,77,349 हो गयी है। वहीं, कोविड-19 से मृतक संख्या 7,959 हो गयी है।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 504 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 324 एवं जबलपुर में 94 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,77,349 संक्रमितों में से अब तक 7,38,491 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 30,899 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 4,995 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।